झींगुर की आवाज Cricket Chirping रात को सभी ने सुनी होगी। ये कुछ कुछ पायल के छनकने जैसी तेज आवाज निकालते है। ये आवाज परेशान कर देती है।...
झींगुर की आवाज Cricket Chirping रात को सभी ने सुनी होगी। ये कुछ कुछ पायल के छनकने जैसी तेज आवाज निकालते है। ये आवाज परेशान कर देती है। कभी कभी डरा भी देती है। आइये जाने इसे बंद करने के उपाय।
नर झींगुर जब अपने पंखों को आपस में तेजी से रगड़ते हैं तो ये आवाज आती है। इससे मादा आकर्षित होती है तथा कमजोर नर डर कर भाग जाते है।
बारिश के दिनों में बहुत से झींगुर घर में घुस आते है और उछल उछल कर परेशान करते रहते है। कभी कभी खाने पीने के सामान में भी गिर जाते है। इन्हें देखकर घिन आती है , बच्चे इनसे बहुत डर जाते हैं। क्या झींगुर काटते हैं , क्या ये बीमारियाँ फैलाते हैं ,क्या घर के किसी सामान को नुकसान पहुंचाते हैं .
झींगुर ( jhingur ) के शरीर के सामने के हिस्से में दो पतले और लम्बे एंटीना होते है। जिन्हे ये हमेशा हिलाते रहते है। इसके तीन जोड़ी पैर होते है जिनमें पिछले पैर बड़े और मुड़े हुए होते है जिनकी मदद से ये छलाँग लगाते है।
नर ( Male jhingur ) मादा से छोटा होता है और थोड़ा गोल मटोल दिखाई देता है।
काले रंग के झींगुर मैदानी ( field cricket ) होते है जो कभी कभी घर में घुस आते है। घरेलु झींगुर (house cricket ) ब्राउन कलर का होता है। ये ( Jhingur ) लगभग 6 -8 सप्ताह तक जीते है। इन्हे कहीं कहीं मछली के चारे के रूप में काम लिया जाता है। कुछ देशों में तो इसे बड़े चाव से खाया जाता है।
झिंगर कीड़े , पत्ते , कागज , कपडे , आदि खाते है। एक दो हो तो खास दिक्कत नहीं होती लेकिन अधिक संख्या में होने पर ये आपके रेशमी कपड़े , ऊनी कपड़े , कागज़ और फर्नीचर आदि को नुकसान पंहुचा सकते है। अतः इनसे बचना और झींगुर को घर से भगाना जरुरी हो जाता है। यहाँ झींगुर को भगाने के तरीके बताये गए है जिनकी मदद से आप इन्हे घर से दूर कर सकेंगे।
झींगुर से निजात पाने के उपाय
Jhingur Ki Awaj Band karne ke tareeke
पीली लाइट – Bug Light
तेज लाइट को देखकर झिंगर आकर्षित होते है। बाहर की लाइट के बल्ब बदल कर पीले रंग के ” बग लाइट ” वाले बल्ब लगा दें या सोडियम लाइट वाले बल्ब लगाएँ। इस रौशनी को कीड़े , झिंगर आदि नहीं देख पाते। जिसके कारण ये दूर रहते है।
बियर – Beer
जहाँ झींगुर दिखते हो वहां बियर ( Beer ) की बोतल में थोड़ी बियर छोड़कर रख दें। बियर की गंध झिंगर को आकर्षित करती है। ये आकर बोतल में घुस तो जायेंगे लेकिन उनका निकलना मुश्किल होगा। इस तरह झिंगर बोतल में इकट्ठे हो जायेंगे । आवाज बंद हो जाएगी।
गुड़ – Jaggary
एक चौड़े मुंह के कंटेनर या बर्तन में पानी भर दें। इसमें गुड़ मिला दें। इस बर्तन को झींगुर दिखने वाली जगह रख दें। गुड़ की खुशबु से खिंचकर झिंगर इस बर्तन में इकट्ठे हो जायेंगे और आवाज आनी बंद हो जाएगी।
छिपकली – Lizard
छिपकली को झिंगर खाना बहुत पसंद होता है। यदि छिपकली घर में हो तो झिंगर आने की सम्भावना कम हो जाती है। जब झिंगर आते हो तब छिपकली को बाहर ना भगाएँ।
ग्लू बोर्ड – Glue Board
चूहे पकड़ने के चिपचिपे गोंद वाले “ग्लू बोर्ड” झींगुर के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है। बोर्ड के बीच में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर डाल दें। इन ग्लू बोर्ड को जहाँ झींगुर अधिक होते हो वहाँ रख दें। झींगुर इनमे चिपक जायेंगे। आवाज करना बंद कर देंगे।
दरारें – Small Places and Cracks
यदि दरवाजे के नीचे से या खिड़कियों में दरार आदि से झिंगर घुस आते हो तो डोर सील , Weather stripping आदि लगवा कर छोटी जगह सील कर देनी चाहिए।
घर के बाहर दीवार में कहीं भी दरार आदि हों तो उसे बंद कर दें। घर के अंदर आने वाले पानी का पाइप या बिजली के तार वाली जगह में दरार हो तो चेक करें । इससे झिंगर व कीड़े आदि दरारों में छुप नहीं पाएँगे ।
छुपने की जगह – Place To Hide
झींगुर को छिपने की जगह , खाना , नमी वाले स्थान पसंद होते है। ये ना मिलें तो ये नहीं आएंगे। अतः घर में या घर के आस पास कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए। घास फूस नहीं हो।
घर के आस पास बड़े पत्थर या ईंटें आदि जिनके नीचे छुपने की जगह हो या लकड़ी का ढेर आदि हो तो हटा दें। इसके अलावा नाले में झींगुर व कॉकरोच पैदा होने की अधिक सम्भावना होती है। अतः नालियों में कचरा वगैरह नहीं होना चाहिए। नाली में मीठा सोडा , नमक , मिट्टी का तेल आदि डालते रहना चाहिए।
नमी – Moisture
घर में साफ सफाई रखें। घर में कहीं भी अँधेरे वाली नमी युक्त जगह हो या जहाँ गीलापन रहता हो वहाँ झींगुर अंडे दे सकते है। इसलिए ऐसी जगह की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए!